Ab Bolega India!

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.12 लाख नए केस, करीब 4 हजार हुई मौतें

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रही है. कोविड-19 के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4.12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है.

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 12 हजार 262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3980 लोगों की जान गई.

इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है, जबकि 2 लाख 30 हजार 168 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग ठीक हुए हैं.

हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 81.99 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 35 लाख 66 हजार 398 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.92 फीसदी है.

देशभर में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से दर्ज किए गए हैं और राज्य में कोरोना मामलों की संख्या अब 48 लाख के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 48 लाख 80 हजार 542 पहुंच गई है, जबकि अब तक 72662 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 57640 नए मामले सामने आए, वहीं 920 लोगों की हुई मौत. इसके अलावा एक दिन में 57006 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया.

इससे पहले मंगलवार को महाराष्‍ट्र में 51 हजार 880 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं इस दौरान 891 मरीजों की मौत हुई थी और 65,934 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए थे.

Exit mobile version