भारत में लगातार तीन दिनों तक कोरोना के सक्रिय मामलों में हो रही वृद्धि के बाद एक बार फिर इसमें कमी दर्ज की गयी।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,322 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 93.51 लाख हो गया।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 615 की कमी दर्ज की गयी और यह संख्या 4,54,940 रह गयी। इस दौरान 41,452 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 87.59 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी अवधि में 485 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,200 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.87 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 93.68 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 2011 बढ़े और दिल्ली में सर्वाधिक 5937 मरीज स्वस्थ हुए जबकि राजधानी में ही सबसे अधिक 98 लोगों की जानें गयी। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर अब 89,025 हो गये हैं।
राज्य में इस दौरान कोरोना के 85 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,898 हो गया है , वहीं अभी तक 16.72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.21 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 601 कम होकर 64,014 हो गये हैं जबकि अब तक 2171 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में एक बार फिर कमी दर्ज की गयी और इसकी संख्या 553 घटकर अब 38,181 हो गयी है।पिछले 24 घंटों में यहां 98 लोगों की मौत हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8909 हो चुकी है जबकि 5.09 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।