भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से नये मामलों में गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं तथा इनकी संख्या अब साढ़े तीन लाख से नीचे आ गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,065 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 99.06 लाख हो गये। इस दौरान 34,477 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94.22 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गयी है।
सक्रिय मामले 12,766 कम होकर 3.39 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.43 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 354 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,709 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1721 घटकर 73,481 हो गए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,269 हो गया है। वहीं अभी तक 17.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में पिछले 24 घंटों में 4481 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 1798 कम हुए । राज्य में सक्रिय मामले 57,790 और मृतकों की संख्या बढ़कर 2647 हो गयी है, वहीं अभी तक 6.11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1538 कम होकर 15,247 रह गयी। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,074 हो गयी है। दिल्ली में 5.83 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1344 घटकर 16,084 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,954 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.74 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले कम होकर 4728 रह गये।
राज्य में अब तक कोरोना से 7059 लोगों की मौत हुई है और 8.64 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 811 घटकर 18,918 रह गये हैं तथा इस महामारी से 8083 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.39 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,039 रह गयी है तथा अभी तक 11,909 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.78 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।ओडिशा में सक्रिय मामले 2820 रह गये हैं और 1811 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.19 लाख से अधिक हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7272 रह गए हैं और 1499 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.69 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 1189 कम होकर 21,384 रह गये हैं और 9100 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक 4.93 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 6881 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.48 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5098 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,803 रह गयी है तथा अब तक 2.08 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3412 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 139 घटकर 18,931 रह गये हैं और 2.36 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3116 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 13,018 रह गये हैं तथा 4182 लोगों की मौत हुई है और 2.11 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले कम होकर 5088 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1325 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.36 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2733, राजस्थान में 2555, जम्मू-कश्मीर में 1802, उत्तराखंड में 1361, असम में 1003, झारखंड में 1000, हिमाचल प्रदेश में 823, गोवा में 707, पुड्डुचेरी में 620, त्रिपुरा में 376, मणिपुर में 324, चंडीगढ़ में 302, मेघालय में 130, लद्दाख में 123, सिक्किम में 118, नागालैंड में 69, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।