नई दिल्ली में महिला के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और ISIS को बेचने की कोशिश के आरोप में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। NIA ने कहा गुजरात की महिला ने आरोप लगाया कि मोहम्मद रियास राशिद नाम के एक शख्स ने बहकाकर उसकी कुछ अश्लील फोटोज खींच ली और फिर उसे जबरदस्ती अपनी कैद में रखा।
NIA के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि महिला ने शख्स पर शादी के बाद जबरदस्ती धर्म-परिवर्तन कराने का आरोप भी लगाया।राशिद महिला को गैर-कानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखता था। अगस्त 2017 में राशिद उसे धमकाकर सउदी अरब के जेद्दाह ले गया था। वहां उसने महिला को ISIS आतंकियों को बेचने की कोशिश की थी।
राशिद के अलावा केरल के कन्नूर के रहने वाले नाहास अब्दुलखादेर, अब्दुल मुहासिन, पेरिगाड़ी के मुहम्मद नाजिश, बैंगलोर के दानिश नजीब, गजीला, मोइन पटेल और इलियास मोहम्मद के साथ पेरुवरम के फवास जमाल पर भी FIR दर्ज की है।
महिला ने ये केस केरल के एर्नाकुलम डिस्ट्रिक्ट में दर्ज कराया था। आरोपियों पर गलत तरीके से बंधक बनाने, रेप, जबरन वसूली, धोखाधड़ी और ISIS में भर्ती के लिए जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में केस दर्ज किए हैं।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि राशिद उसे जबरन इस्लामी धर्मगुरू जाकिर नाईक का अनुयायी बनाना चाहता था। बता दें कि बांग्लादेश में एक बम ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद जाकिर नाईक भारत छोड़कर भाग चुका है। उसपर लोगों को भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगता रहा था।