लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से बलात्कार और हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी छोटू गौतम ने कबूल किया है कि वह लड़कियों में से एक से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो उसने और उसके दोस्तों ने लड़कियों का अपहरण कर लिया, बलात्कार किया और उनकी हत्या कर उनके शवों को पेड़ पर लटका दिया।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि मुख्य आरोपी ने यह भी कबूल किया है कि उसने अपराध करने से पहले लड़कियों को अपने दोस्तों को दिखाया था।बच्चियों के परिवार वालों ने उन आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने बुधवार दोपहर बाइक से बच्चियों को उनके घर से अगवा किया था।एसपी ने कहा कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट समेत आईपीसी के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
पीड़ित मां ने आरोप लगाया है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए थे। उन्होंने ही हत्या को अंजाम दिया है।दो सगी बहनों की लाश मिलने से लखीमपुर खीरी में तनाव पैदा हो गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पूरे इलाके भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव की है। दोनों नाबालिग लड़कियों की लाश गन्ने के खेत में मिली थी। शव दुप्पटे से लटका हुआ था। नबालिग लड़कियों की उम्र 15 साल और 17 साल बताई जा रही है। हत्यारे लालपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है।