Ab Bolega India!

हरियाणा के करनाल में किसानों और सरकार के बीच वार्ता से ख़त्म हुआ धरना-प्रदर्शन

हरियाणा के करनाल में किसानों का धरना-प्रदर्शन प्रशासन से हुई वार्ता के बाद खत्म हो गया है । अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि आम सहमति से निर्णय हुआ है कि सरकार 28 अगस्त को हुए घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच करवाएगी। जांच 1 महीने में पूरी होगी ।

उन्होंने कहा कि पूर्व एसडीएम आयुश सिन्हा इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे। हरियाणा सरकार मृतक किसान सतीश काजल के 2 परिवारजनों को करनाल ज़िले में डीसी रेट पर सेंक्शन पोस्ट पर नौकरी देगी ।किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि यहां संयुक्त मोर्चे की बैठक करने की जरूरत नहीं है।

हम 1 नौकरी मांग रहे थे, कल हमने 2 मांगी।एक हफ्ते में 2 नौकरियां मिल जाएंगी।SDM जबरन छुट्टी पर रहेंगे। उसके बाद उनपर अलग FIR दर्ज़ होगी ।उन्होने कहा कि सभी ने अपनी सहमति जताई है। संयुक्त मोर्चे की बैठक अब यहां नहीं दिल्ली में होगी। दिल्ली का आंदोलन वैसे ही जारी रहेगा। हमारी तरफ से ये किसानों की जीत है ।

Exit mobile version