आयकर विभाग ने कर चोरी के मामलों की जांच करने के लिए शहर के कई स्थानों पर छापे मारे और 170 करोड़ रूपये नकद और 130 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें बरामद कीं.जब्त की गई कुल नकदी में 10 करोड़ रूपये के नये नोट थे.नोटबंदी के बाद यह नये नोटों की जब्ती का सबसे बड़ा मामला है. आयकर विभाग का अभियान चेन्न्ई में गुरूवार को शुरू किया गया.
आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया अभियान में अधिकारियों ने 170 किलोग्राम सोना, चलन से बाहर हो चुके नोटों वाले 96 करोड़ रूपये और 2,000 रूपये के नये नोटों वाले 10 करोड़ रूपये जब्त किए. बरामद 170 किग्रासोना एक-एक किलो सोने की छड़ों के रूप में था.
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने मुद्रा रूपांतरण में शामिल सिंडिकेट के कम से कम आठ स्थानों पर अभियान शुरू किया और यह राशि जब्त की.अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय लेन-देन, सोने की बिक्री की प्रविष्टियों और बिक्री:खरीद के रिकॉर्ड से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि कथित सिंडिकेट के तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच के दायरे में कुछ अन्य लोग भी हैं.पिछले दिनों कर विभाग ने बेंगलुरू में 5.7 करोड़ रूपये के नए नोट बरामद किए थे. इसके बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर हवाला लेनदेन, भ्रष्टाचार और धनशोधन की जांच शुरू की है.