एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार का ओपन लाइव इंटरव्यू किया। पुणे के बीएमसीसी ग्राउंड में इस इंटरव्यू के देखने 5 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे। राज ने शरद पवार से पूछा कि, उन्होंने 19 साल पहले कांग्रेस क्यों छोड़ी? इस पर जवाब मिला- सोनिया गांधी ने खुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि उस वक्त मैं विपक्ष का लीडर था।
बता दें कि राज ठाकरे ने इस इंटरव्यू के लिए पवार को कुछ महीने पहले इन्विटेशन भेजा था, जिस पर उन्होंने हामी भर दी थी। एक एमएनएस कार्यकर्ता के मुताबिक, 11 साल बाद ऐसा हो रहा है जब इन दोनों नेताओं ने मंच साझा किया।