संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक आज

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. अब तक किसान यूनियनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है. 26 जनवरी को हुई दिल्ली हिंसा के बाद सरकार और किसानों के बीच चला आ रहा गतिरोध और बढ़ गया है.

हालांकि सरकार लगातार बातचीत के रास्ते मसले का हल निकालने की बात कह रही है लेकिन किसान अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इस बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने जा रही है.

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. इस बैठक में किसान आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी. दावा किया जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा की इस बैठक में सभी यूनियनों के नेता शामिल होंगे.

बैठक में सरकार से बातचीत का रास्ता खोलने पर भी चर्चा होगी. गणतंत्र दिवस हिंसा के बाद से अब तक किसान यूनियों की यह पहली बड़ी बैठक होगी. बता दें, राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि MSP खत्म नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, MSP था, है और रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में भी कोई शंका होगी तो सरकार उसको भी खत्म करेगी. प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कहा है यह आंदोलन लंबा चलेगा. अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रहे थे जो साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर गए थे वे वापस आ रहे थे.

सरकार गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चला जाएगा.राकेश टिकैत ने कहा है, बसों और गाड़ियों से आंदोलन नहीं हो सकता है. जमीन, ट्रैक्टर, किसान का समन्वय है. उन्होंने कहा हम तो सरकार से कह रहे हैं कि हमसे बात करो, जो हमारे मुद्दे हैं उनको समझे. साथ ही MSP पर अपनी मांग दोहराई और कहा कि किसानों पर लगे मुकदमे वापस होने चाहिए.

कांग्रेस नेता उदित राज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मोदी जी जैसे नोबंदी के दौर में बुरे फंसे थे उसी तरह किसान आंदोलन में फंस गए हैं. नोटबंदी के समय  रोकर निकल लिए, इस बार भी वही कोशिश की है.

भले संसद में मौका आजाद की विदाई का हो. वहीं सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, केंद्र सरकार ने लगातार किसानों को रोकने का प्रयास किया. कई किसानों की मौत हो गई है फिर भी केंद्र कानून वापस लेने को तैयार नहीं है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *