Ab Bolega India!

केजरीवाल का मोदी को दो टूक जबाब

arvind kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली की जनता से विधानसभा चुनाव में हुई भाजपा की हार का बदला ले रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा, मोदी को समझ लेना चाहिए कि मैं राहुल गांधी नहीं हूं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद एक निजी टीवी चैनल को दिए अपने पहले साक्षात्कार में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग केंद्र के इशारे पर काम कर रहे हैं। उनका निवास भाजपा का दूसरा मुख्यालय बन गया है और वह भाजपा के पोलिंग एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।

उनके पास उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का टेलीफोन उठाने की फुर्सत नहीं होती लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चौकीदार भी उन्हें फोन कर दे तो वह रेंगते हुए चले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है जबकि पूरे देश ने मोदी को समर्थन दिया है। लिहाजा, वे देश चलाएं और हमें दिल्ली चलाने दें।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि वह हमारे पीछे पड़े हैं और बिल्कुल नहीं चाहते कि हम दिल्ली में सफल हो जाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमने दिल्ली का प्रदर्शन देश के दूसरे राज्यों में भी दोहरा दिया तो भाजपा के लिए बड़ी भारी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

Exit mobile version