भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को खुद को एक सच्चा मुसलमान होने का दावा किया। उन्होंने मुहम्मद साहब को एक महान योगी और योग का सबसे बड़ा साधक बताया। अल्पसंख्यकों के बारे में पहले बहुत सारी विवादास्पद टिप्पणियां कर चुके साक्षी महाराज ने कहा कि इस्लाम में सबसे बड़ा नाम मुहम्मद है और मैं मुहम्मद साहब को एक महान योगी मानता हूं। मुसलमान वह है, जिसके पास ईमान है और इसी वजह से उसे मुसलमान कहा जाता है। मैं एक सच्चा मुसलमान हूं।
उन्होंने कहा कि यदि सूरज न उगे तो पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। सूरज को सांप्रदायिक रंग देने वालों को उसकी रोशनी नहीं लेनी चाहिए। 21 जून को सरकार के योग दिवस मनाने की योजना से पहले महाराज ने कहा कि जो सूर्य नमस्कार को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि नमाज में 42 साष्टांग प्रणाम हैं जो एक दिन में पांच वक्त किए जाते हैं।