बिहार में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी और फिर घटना को अलग रूप देने के लिए शवों को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाभा गांव निवासी मोहम्मद ताहिर का किसी बात को लेकर बुधवार की रात अपनी पत्नी रीना खातून (32) से विवाद हुआ था। इसी गुस्से में गुरुवार को तड़के सनकी पति ने सोई अवस्था में पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी।
रोशना के थाना प्रभारी प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मृतकों की पहचान रीना खातून, आयरा खातून (7) और दिलकिश खातून (4) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद ताहिर हत्या करने के बाद शवों को जलाने की भी कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।इस घटना के बाद लोग सकते में हैं और आरोपी की कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।