सावन का आखिरी सोमवार मंदिर में भारी भीड़

Sawan-month-Shiva-temple

सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जगह-जगह शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की आराधना की जा रही है। आज भक्तों द्वारा विशेष- पूजा अर्चना का आयोजन भी किया गया है। सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर आज शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्त कतार में लगे हुए हैं।

भोले के भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा अर्चना कर उन्हें रिझाने और प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। ज्योतिषाचार्य भी मानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के आखिरी सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …