Ab Bolega India!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात से जुड़ने वाले लोगों को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात से जुड़ने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए यह कार्यक्रम उन लोगों को समझने का बेहतरीन मौका रहा। प्रधानमंत्री ने इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा मैं विशेष तौर पर आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

मैं तहेदिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, इसलिए नहीं कि आप मन की बात कार्यक्रम से इतने लंबे समय से जुड़े हुए हैं। मैं देशभर के उन लाखों लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को देशभर में करोड़ों लोग सुनते हैं, जिनमें से लाखों लोग उन्हें चिट्ठियां भी लिखते हैं, मोबाइल से संदेश भेजते हैं और फोन पर रिकॉर्ड कर अपनी बातें उन तक पहुंचाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा मेरे लिए यह बहुत बड़ा खजाना है।मोदी ने कहा मेरे लिए यह एक बेहतरीन मौका लेकर आया, एक-एक कर सभी के दिलों की बात उनके मन की बात जानने-समझने का। आप जितना मन की बात कार्यक्रम का इंतजार करते हैं, उससे कहीं अधिक उत्सुकता से मैं आपके संदेशों का इंतजार करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा आप मुझसे जो कुछ साझा करते हैं, उससे मुझे कितना कुछ सीखने को मिला। मेरे लिए यह खुद को इस कसौटी पर कसने के मौके की तरह है। यहां तक कि बड़े-बड़े मुद्दों पर भी मुझे आपके ये छोटे-छोटे सुझाव नए तरीके से सोचने में मदद करते हैं।

Exit mobile version