दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक सनकी युवक ने सुबह-सुबह बीच सड़क पर 21 साल की एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना में अपनी प्रेमिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया.हमलावर के हाथ में चाकूनुमा धारदार कैंची थी और वह बेखौफ होकर करीब 22 बार युवती के शरीर के विभिन्न हिस्सों को जगह-जगह गोदता रहा. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के दौरान अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है. परिजनों ने सड़क जाम की और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि संतनगर निवासी करुणा नोबल रीचेस स्कूल में टीचर थी. परिवार में माता-पिता व दो भाई हैं. पिता नरेश कुमार की स्टेशनरी की दुकान है. करुणा जिस स्कूल में टीचर थी उसी में उसकी चचेरी बहन भी पढ़ाती है. करुणा के माता-पिता दो दिन पहले एक रिश्तेदार के यहां आगरा गए थे.
रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करुणा अपनी चचेरी बहन के साथ घर से पैदल स्कूल जा रही थी. जब वह लेबर चौक के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक पर सुरेंद्र उर्फ आदित्य मलिक आया और करुणा को आवाज देकर रोका. बाइक को स्टैंड पर खड़ा करने के बजाय वहीं पर गिरा दिया और उस पर हमला बोल दिया. उसने उसे सड़क पर गिरा दिया और 22 बार कैंची से वार कर उसकी हत्या कर दी.
सरेराह हुई वारदात को पहले तो लोग तमाशबीन बन देखते रहे. थोड़ी देर बाद भीड़ में मौजूद एक राहगीर ने हिम्मत कर विरोध जताया तो आरोपी ने हमला करने की धमकी देते हुए उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि बाद में भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.पुलिस को मौके से टूटे हुए दो मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल चाकूनुमा कैंची और आरोपी की अधजली बाइक बरामद हुई. आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर 17 निवासी सुरेंद्र उर्फ आदित्य मलिक (34) के रूप में हुई.