आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में पैदा हुए तनाव को कम करने के प्रयास के तहत शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के कश्मीर दौरे पर पहुंचे.इससे पहले घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई ताजा झड़प में एक युवक की मौत हो गई जिसके साथ ही घाटी में बीते दो सप्ताह से हो रही हिंसा में मरने वालों की संख्या 45 हो गई.
जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार हालात को काबू करने की जद्दोजहद में हैं. हालात को शांत करने के प्रयास के तहत सिंह दो दिनों के कश्मीर दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे. यहां वह लोगों से बातचीत करेंगे. बीते आठ जुलाई को हालात बिगड़ने के बाद केंद्र सरकार की ओर से पहली बार उच्च स्तरीय दौरा है.
अधिकारियों ने बताया कि सिंह यहां सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे.इसके बाद वह राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख नागरिकों से मुलाकात करेंगे ताकि कश्मीर के हालात की जानकारी ली जा सके और भविष्य की रूपरेखा के बारे में बात हो सके.