अरूण जेटली पर भारतीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष केपीएस गिल ने वित्तमंत्री को हाकी इंडिया के मामले में घसीटते हुए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया कि वह भाजपा के इस दिग्गज नेता के हाकी इंडिया में हितों के टकराव की जांच करे.पूर्व पुलिस अधिकारी गिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जेटली ने अपनी बेटी सोनाली को हाकी इंडिया का वकील नियुक्त किया जब वह हाकी इंडिया लीग के सलाहकार बोर्ड में थे.
हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया.दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहते भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा लगाये गए आरोपों का सामना कर रहे जेटली पर यह ताजा हमला है.गिल ने ये आरोप डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिये एक आयोग के गठन का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किये जाने के बाद लगाये हैं .
आईएचएफ सचिव अशोक माथुर ने कहा ,‘‘ गिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाकी इंडिया में जेटली के हितों के टकराव की जांच करने को कहा है . हाकी इंडिया दिल्ली रजिस्ट्रार आफ सोसायटीज के तहत रजिस्टर्ड है लिहाजा दिल्ली सरकार को मामले की जांच का अधिकार है .’’इससे पहले जेटली ने डीडीसीए मामले में उनके खिलाफ बयानबाजी करने वाले केजरीवाल समेत छह व्यक्तियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था .