कश्मीर में बुर्का पहनकर भाग रहा हिज्बुल आतंकी मारा गया

कश्मीर के पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए त्राल के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। तभी मौके का फायदा उठाते हुए हवालात में बंद एक आतंकी बुर्का पहनकर भागने लगा। एक ग्रेनेड उसके नजदीक फटा और आतंकी की मौत हो गई। इस हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गया।

घटना की मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए गए हैं। बीते 24 घंटे में आतंकियों ने तीसरी बार पुलिस को निशाना बनाया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हिज्बुल आतंकी प्लान के तहत थाने में बंद साथी को भगाने आए थे। इसके लिए सोमवार दोपहर को उन्होंने थाने के मेन गेट पर ग्रेनेड फेंके।

 

तभी अफरातफरी के बीच आतंकी मुश्ताक अहमद चोपन भागने लगा। जवानों को चकमा देने के लिए उसने बाकायदा बुर्का पहना हुआ था।जब मुश्ताक थाने के मेन गेट पर पहुंचा को जवानों ने उसे रुकने के लिए वॉर्निंग दी। इसी बीच, बाहर से फेंका गया एक ग्रेनेड आकर आतंकी के नजदीक फटा और उसकी मौत हो गई।

डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि आतंकी मुश्ताक अहमद त्राल के पुलिस थाने में हुए ग्रेनेड हमले में मारा गया। उसके हिरासत से भागने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के ऑर्डर दिए गए हैं। इस हमले में जख्मी पुलिस कॉन्स्टेबल मेहराज दीन को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि मुश्ताक को पिछले महीने पुलिस ने बारामूला के सोपोर से पकड़ा था। उसे कुछ दिन पहले आतंकी घटनाओं की जांच के लिए त्राल पुलिस स्टेशन लाया गया था।बड़गाम के चरार-ए-शरीफ में आतंकियों ने पुलिस पर दो जगहों पर अलग-अलग हमले किए, जिनमें दो पुलिस जवान शहीद हो गए थे।

शहीद कॉन्स्टेबल कुलतार सिंह की बॉडी सांबा में उसके घर पहुंची।उधर, बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकियों ने सोमवार तड़के सिक्युरिटी फोर्सेस पर फायरिंग की। इसके बाद यहां घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

15 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकी बिखरे हुए हैं। वो लीपा घाटी, मंडाल, रामपुर और अन्य इलाकों में 30 से 40 के ग्रुप में घूम रहे हैं। एलओसी पर फायरिंग कर पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है। जो कुछ भी कुपवाड़ा और तंगधार में हुआ वह इसी का नतीजा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *