Ab Bolega India!

हर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फहरेगा 207 फुट ऊंचा तिरंगा

tirnga-flag

एचआरडी मिनिस्ट्री ने देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हर रोज तिरंगा फहराने के आदेश दिए हैं, सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 207 फीट लंबे पोल पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.गुरुवार को एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी से साथ हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर की मीटिंग में देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए यह फैसला किया गया है. शुरुआत सबसे पहले JNU से ही की जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि तिरंगे पर फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गुरुवार को बुलाई गई सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में लिया गया. सूत्रों के अनुसार, तिरंगे से देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलेगा जिसकी मदद से उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पिछले महीने कथित सामाजिक भेदभाव के आरोपों के बीच हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में दलित छात्र रोहित वेहमुल्ला ने आत्महत्या कर ली थी.रोहित की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी दल और छात्र उनके समर्थन में उतर आए.उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को जेएनयू में अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए जाने के बाद कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version