Ab Bolega India!

बांग्लादेश और भारत की सीमा पर आतंकी हमले के बाद रेड अलर्ट

assam-bangladesh-border-650

रेस्त्रां में आतंकवादी हमले के बाद बांग्लादेश से लगती 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क करते हुए एक पत्र भेजा है, जिसमें सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखने एवं तलाशी अभियान चलाने तो कहा गया.सीमा पर से अक्सर बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ होती है बांग्लादेशी भारत में घुस जाते हैं. आईएस पहले ही कह चुका है कि उसके निशाने पर असम और पश्चि बंगाल हैं. ऐसे में भारत की चिंता और बढ़ गई है.

आतंकवादी हमले ने केंद्र सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. इस हमले में एक भारतीय लड़की तारिषी की भी मौत हुई है जो अमेरिका में पढ़ती थी. आईएस आतंकियों के हमले में कुल 20 विदेशियों की मौत हुई.सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ बांग्लादेशी आतंकवादी सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर सकते हैं. इस सूचना के बाद सीमा की निगहबानी कर रही बीएसएफ को भी विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत की गयी है.


 
सीमा के 500 मीटर अंदर तक के इलाके की बीएसएफ ने नाकेबंदी कर रखी है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों के आसपास के गांवों में पुलिस विशेष तलाशी अभियान चला रही है. कांटेदार तार विहीन व नदी सीमाआें पर खास तौर से निगरानी रखी जा रही है. जिला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.

सीमा के उस पार से आने वाले ट्रकों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है. भारत आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर भी  नजर रखी जा रही है. कोलकाता एवं अासपास के इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हावड़ा के छोटे-छोटे होटलों के रजिस्टर तक की जांच हो रही है. कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाकों, पोर्ट, रेलवे स्टेशन व शॉपिंग मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 

Exit mobile version