यूपी के गाजीपुर और सीमापुरी में मिले विस्फोटकों का मामला अभी पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाया है कि एक आतंकवादी संगठन ने दिल्ली के एक बड़े मार्केट में ब्लास्ट करने की धमकी दे डाली और पुलिस में मच गया हड़कंप।पुलिस सूत्रों का दावा है कि तहरीके-तालिबान नामक संगठन ने यह मेल यूपी के एक निजी चैनल को दिया, जिसमें बताया गया था कि दिल्ली के एक बड़े बाजार में ब्लास्ट किया जाएगा।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई, जबकि सरोजनी नगर मार्केट में पुलिस की टीम मंगलवार रात पहुंची और वहां पर सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि तलाशी में ऐसा कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।पुलिस के अनुसार इस सूचना पर दिल्ली के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
स्पेशल सेल पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही है। इस सूचना को पिछले दिनों दिल्ली में दो अलग अलग जगह मिले विस्फोटकों के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।वैसे खुलने के बाद पूरा मार्केट पहले की तरह खरीदारों से गुलजार नजर आया। सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्केट एसोसिएशन हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है।
पुलिस का कहना है कि संभावित आतंकी हमलों का इनपुट मिलने के कारण सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं, खासतौर से भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों में। इस मामले पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा, हम बाजार को बंद करने नहीं, प्रिवेंटिव सर्च करने के लिए वहां गए थे।हमने संदिग्धों पर पैनी नजर रखने और उनके बारे में सूचित करने की अपील की है। दिल्ली पुलिस इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश मे जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह मेल किसी सिरफिरे ने तो नहीं भेजा था, इस बारे में जांच की जा रही है।