हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी

संपूर्ण आदिवासी पट्टी, किन्नौर, पांगी और भरमौर एवं शिमला, कुल्लू और सिरमौर के उपरी इलाके भारी बर्फबारी के चलते सोमवार को राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए, जबकि निचले पहाड़ी इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोहतांग, कुंजम, साच, चानसेल एवं अन्य उंची पहाड़ियों के र्दे और कांगड़ा में धौलाधार रेंज एवं सिरमौर में चुरधार रेंज में भारी बर्फबारी हुई और उंची पहाड़ियों में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि शिमला के उपरी क्षेत्र में आज सुबह वाहनों का यातायात निलंबित कर दिया गया, जबकि थ्योग तक हिंदुस्तान-तिब्बत राजमार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं। वहीं खारापत्थर एवं नेरवा में भारी बर्फबारी के चलते रोहरू और चोपल मार्ग बंद हैं।हिमाचल प्रदेश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पारा शून्य के नीचे जाने के साथ शिमला के साथ ही कुफरी और नारकंडा के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए।

मध्यम और ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं और सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, भले ही बर्फबारी जारी है। अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों से बर्फ हटाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

भारमौर और मनाली में क्रमश: 55 सेमी और 54 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि रोहतांग में 50 सेमी, चुरधार में 45 सेमी, खारापत्थर और नारकंडा में 40 सेमी, उदयपुर में 26 सेमी, थ्योग और सलोनी में 25 सेमी, कल्पा और माशोब्रा में 22 मिमी, डोदरा क्वार में 20 सेमी, शिमला में 17 सेमी और हरिपुरधार में 15 सेबी बर्फबारी हुई।मौसम विभाग ने 17 जनवरी से अगले दो दिनों में छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *