मुंबई में शनिवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश हुयी जिसके कारण उपनगरीय ट्रेन सेवा में बाधा पहुंची। साथ ही, मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण और गोवा क्षेत्र में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान को देखते हुये मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की भी चेतावनी जारी की है।
आईएमडी मुंबई के निदेशक वीके राजीव ने बताया, ‘गुजरात तट के अरब सागर में अपतटीय दबाव बनने के कारण लगतार अच्छी बारिश हो रही है। दक्षिणी गुजरात और उत्तरी कोंकण पर उपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण भी विकसित हुआ है।’ कल मुंबई के कोलाबा और सांता क्रूज वेधशालाओं में क्रमश: 26.8 और 50 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी है।
लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ स्थानों पर स्थानीय ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट देर से चल रही हैं। हालांकि अभी तक किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है।बारिश के कारण किसी विमान के परिचालन में भी देरी नहीं हुयी है और उन्हें रद्द नहीं किया गया है।बारिश के कारण कोलाबा में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और सांता क्रूज में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।