भीषण गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को शाम को हुई मूसलाधार बारिश ने कूल-कूल कर दिया.लेकिन इसी के साथ सड़कों पर भारी जलभराव और जगह-जगह लगे जाम से लोग देर तक हलकान होते रहे. मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बाद सबसे ज्यादा बारिश एनसीआर में गुड़गांव में 56 एमएम दर्ज की गई जबकि राजधानी में इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश पालम में 45.4 एमएम, आयानगर 40 एमएम लोधी रोड 23.2 एमएम तथा पीतमपुरा में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई.
बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश से पहले यहां का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बारिश के बाद रात आठ बजे तक गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रह गया जबकि आज का न्यूनतम औसत तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था. अधिकतम तापमान भी औसत से दो डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान राजधानी में सबसे ज्यादा बारिश पीतमपुरा में हुई. यहां तापमान 69 एमएम दर्ज किया. इसके बाद सबसे ज्यादा पालम में 51.6 एमएम, आयानगर में 51 एमएम लोधी रोड 41.7 एमएम रहा, जबकि गुड़गांव में इस दौरान 67 एमएम बारिश हुई.मौसम विभाग के पास आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश 2010 में 15.8 एमएम हुई थी. इसके बाद वर्ष 2012 14.1 एमएम, 2011 में 2.4 एमएम और पिछले साल आज के दिन महज 0.9 एमएम बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में आज के दिन बारिश ही नही हुई.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कल भी बारिश होने और बादल छाये रहने की बात कही है. इसके साथ ही बुधवार को यहां का तापमान 32 व 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना जतायी है.