Ab Bolega India!

दिल्ली में अभी से लू का कहर जारी

delhi-heat

भीषण गर्मी ने दिल्ली के लोगों को झुलसा कर रख दिया. सप्ताह के आखिरी दिन पालम इलाके का अधिकतम तापमान पांच साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.जिसके साथ ही इस दिन को सीजन के सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज किया गया.

कुल मिलाकर शहर का अधिकतम सामान्य तापमान औसत से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचकर 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के मिजाज में आई गर्मी की वजह मौसम विभाग पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बता रहा है.

आज न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग ने दो तीन दिनों के बाद राजधानी समेत मध्य भारत के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की बात कही है.

मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि उत्तरी पाकिस्तान और इससे लगे इलाकों के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह जम्मू-कश्मीर को 16 अप्रैल शाम से प्रभावित करने लगेगा. वहां दो तीन दिनों तक इसका प्रभाव रहेगा.

 

Exit mobile version