सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद में दायर अपीलों पर आज सुनवाई करेगा। माना जा रहा है कि कोर्ट राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर सकता है। यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष लिस्टेड है, जिस पर आज सुबह 10:40-10:45 से सुनवाई शुरू हो सकती है।
मामले की सुनवाई से पहले की सभी जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कोर्ट अयोध्या मामले की विस्तृत सुनवाई शुरू कर देगा। इस दौरान पीठ मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय न्यायमूर्तियों की पीठ भी गठित कर सकती है।