पीड़िता की याचिका पर दाती महाराज पर आज होगी दिल्ली HC में सुनवाई

लड़की के बलात्कार के आरोप में घिरे शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दाती महाराज के खिलाफ कोर्ट पहुंची पीड़िता की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. आज दिल्ली हाईकोर्ट में पीड़िता की याचिका पर सुनवाई होने वाली है.

दरअसल, गुरुवार(19 जुलाई) को पीड़िता के वकील प्रदीप तिवारी ने हाईकोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.जस्टिस मुक्ता गुप्ता की बेंच पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करेगी.पीड़िता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है.

साथ ही दाती की गिरफ्तारी की भी मांग की है. अभी इस केस की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. इससे पहले दाती महाराज की अब तक गिरफ्तारी न होने को लेकर हाइकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने पूछा था कि अब तक आपने क्या किया, आपको अंदाज़ा है कि यौनउत्पीड़न और शोषण के क्या मायने है.

इस मामले को महीने भर से ऊपर हो चुका है.इससे पहले सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स (एनजीओ) ने याचिका दायर कर 25 वर्षीय युवती से बलात्कार के मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

याचिका में आरोप लगाया गया था कि दाती महाराज की गिरफ्तारी न होने से गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है और सबूत नष्ट किए जा सकते हैं. इस मामले में दाती महाराज के खिलाफ 9 जून को शिकायत दी गई थी और 11 जून को रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को इस याचिका कोई आदेश नहीं दिया था हालांकि कोर्ट ने पीड़िता को याचिका दायर करने की छूट दी थी.पीड़ित युवती की शिकायत पर फतेहपुरी बेरी थाने की पुलिस ने 7 जून को दाती और उसके तीन भाइयों अशोक, अर्जुन और अनिल के खिलाफ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.

शिकायतकर्ता का कहना था कि कथित आरोपियों ने साल 2016 में यहां और राजस्थान स्थित अपने आश्रम में ‘चरण सेवा’ के नाम पर उसका यौन शोषण किया.आरोप के मुताबिक युवती पर पेशाब पीने तक का दबाव बनाया गया. 12 जून को यह केस स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *