बेमौसम बारिश की मार झेल चुके किसानों का दर्द बांटने और उनसे बातचीत करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में अपनी ‘पदयात्रा’ शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, राहुल ने अदिलाबाद में 25 हजार किसानों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तेलंगाना के कोराटिकल गांव में खराब फसल की वजह से सुसाइड करने वाले किसान राजेश्वर के बेटे को 2 लाख रुपये का चेक दिया।
राहुल गांधी तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे है और शुक्रवार शाम में किसानों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी किसानों से बातचीत करेंगे और उन किसानों के परिवारों को सांत्वना भी देंगे, जिन्होंने कथित तौर पर खराब फसल की वजह से आत्महत्या कर ली थी।
राहुल गुरूवार की शाम मध्य महाराष्ट्र के नांदेड पहुंचे जहां से वह सड़क मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे। तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य पार्टी नेताओं ने गांधी का स्वागत किया।कांग्रेस नेता राज बब्बर ने राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर कहा, ‘राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उनके कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।