दो बैंकों ने घटाई कर्ज की दर

HDFC-BANK_3C_-kR1F--621x414

बैंकों ने अपना लोन सस्ता करना शुरू कर दिया है। देश में निजी क्षेत्र में दूसरे नंबर के एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को बेस रेट में 0.35 फीसद की कटौती का एलान किया। इसके चलते बैंक की नई आधार दर 9.35 फीसद हो गई है। बैंकिंग इंडस्ट्री में यह सबसे कम बेस रेट है। सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दर को 0.10 फीसद घटाकर 9.90 प्रतिशत कर दिया है। बेस रेट वह आधार ब्याज दर होती है, जिससे नीचे बैंक कोई लोन नहीं दे सकता। अब तक एचडीएफसी बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद था। नई दर मंगलवार से लागू होगी। पिछली बार इस बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसद घटाकर 9.7 फीसद किया था।

अभी एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद है। जनवरी से अब तक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (वह दर जिस पर बैंकों को आरबीआइ से कम अवधि का कर्ज मिलता है) में 0.75 फीसद की कटौती की है। बैंकों ने ग्राहकों को 0.30 फीसद से ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाया। लेकिन अब एचडीएफसी बैंक ने जनवरी से अब तक कुल मिलाकर बेस रेट में 0.65 फीसद कटौती कर दी है।

एचडीएफसी बैंक — 9.35

एसबीआइ — 9.70

आइसीआइसीआइ — 9.70

एक्सिस बैंक — 9.85

एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआइ, आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक जैसे अन्य बैंकों पर भी दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में ये बैंक दरों में कटौती कर सकते हैं। आरबीआइ के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में संकेत दिया है कि केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में कटौती पर विराम नहीं लगाया है। इसके अलावा महंगाई भी रिजर्व बैंक के लक्ष्य से कम है। 29 सितंबर को रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। जानकार मान रहे हैं कि इसमें रेपो दर घटाई जा सकती हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …