Ab Bolega India!

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने की खुदकुशी की कोशिश

sapna-choudhary

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने अपने खिलाफ दायर मामले से परेशान होकर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की.उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सपना के खिलाफ जुलाई में गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने में अपने एक गीत में दलितों का अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जिससे वह काफी परेशान थी.

डांसर सपना पर आरोप है कि इन्होंने गुडग़ांव के चक्करपुर  इलाके में रागनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे.सोशल ऑर्गेनाइजेशन निगाहें के नेशनल प्रेसिडेंट नबाव सतपाल तंवर ने थाने में सपना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. संजय चौहान नामक व्यक्ति ने भी गीत में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Exit mobile version