केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने की तैयारी में है टेलीकॉम कंपनियां टावर लगाने में जुटी हैं । हरियाणा की जनता के लिए एक अच्छी खबर ये है कि अब प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी । रेल मंत्रालय ने देश के कुल 709 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई के लिए चुना है जिनमे 19 रेलवे स्टेशन हरियाणा के हैं ।
ये सविधा प्रदेश के भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, सिरसा, अम्बाला, फरीदाबाद, बल्लबगढ़, फरीदाबाद न्यू टाउन, गुरुग्राम, सोनीपत, जगाधरी, कालका, पानीपत, रोहतक, बहादुरगढ़, जींद, कुरुक्षेत्र व् पलवल रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी । सुविधा शुरू होने में तीन से चार साल का समय लग सकता है ।