हरियाणा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से पांच अपहरणकर्तार्ओं को गिरफ्तार किया और 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किए गए तमिलनाडु के एक व्यापारी और उसके कर्मचारी को छुड़ा लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के निवासी आसिफ हुसैन , उत्तम नगर, दिल्ली के के. जिरवानी बाबू, मास्टरमाइंड – दिल्ली के मोहम्मद आजाद; पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के मोहम्मद करीम और विकास नगर, दिल्ली के मोहम्मद तेशम के रूप में हुई है।
पीड़ितों की पहचान श्री जयकृष्ण टेक्सटाइल्स डिंडीगुल, तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक विल्वपति और फर्म के लेखा प्रबंधक विनोथ कुमार के रूप में की गई।एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने बताया कि आरोपितों ने बड़ा ठेका देकर कारोबारी को लुभाने की कोशिश की और शुक्रवार को उनके कच्चे माल के नमूने लाने को कहा।
जब पीड़ित एक व्यापारिक सौदे के लिए दिल्ली में आरोपियों से मिलने आए, तो कथित अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें दिल्ली के एक आवासीय फ्लैट में बंद कर दिया। इसके बाद, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को 50 लाख रुपये देने के लिए फिरौती के लिए फोन करना शुरू कर दिया।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक फिरौती मांग रहे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो लोगों को छुड़ाने के लिए तमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अपहरण की सूचना मिली थी। फिरौती नहीं देने पर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पांचों अपहरणकर्ताओं को दिल्ली के विष्णु गार्डन से गिरफ्तार किया है।घटना के संबंध में तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के धादिकोम्बु पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।