13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तेज अांधी-तूफान और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौसम विभाग के पूर्वानुमाओं के आधार पर यह चेतावनी जारी की है। एहतियातन तौर पर, हरियाणा में 7 और 8 मई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत करीब 14 राज्यों में तेज आंधी-तूफान से 125 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 लोग मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ तूफान आने और भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी आ सकती है। गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह राहतभरी खबर हो सकती है। मानसून तय समय 1 जून से एक हफ्ते पहले यानी 25 मई के आसपास केरल पहुंच सकता है।भोपाल मौसम केंद्र की ओर से यह अनुमान जाहिर किया गया है। भोपाल में मानसून के 13 जून को पहुंचने के आसार हैं।
आने वाले समय में भारत सुनामी की चेतावनी जारी कर सकेगा। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज (आईएनसीओआईएस) ने इस बारे में एक मॉडल डेवलप किया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से संबद्ध आईएनसीओआईएस के डायरेक्टर एसएससी शेनॉय ने यह जानकारी दी।
26 दिसंबर 2004 में आए सुनामी के बाद भारत में लेवल-3 का सुनामी चेतावनी सिस्टम लगाया गया था। इस सिस्टम से पहले से ही लोगों को सुनामी आने की सूचना दी जा सकेगी। जिससे लोग अलर्ट हो जाएंगे।