Ab Bolega India!

पेपर लीक मामले के चलते हरियाणा पुलिस की पुरूष कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा हुई रद्द

हरियाणा पुलिस ने चार अभ्यार्थियों को प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी के साथ रंगे हाथों पकड़ा। ये अभ्यार्थी 7 अगस्त, 2021 को आयोजित हरियाणा पुलिस पुरुष कांस्टेबल पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे।

हरियाणा पुलिस के एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैथल पुलिस ने चारों उम्मीदवारों को पकड़ लिया है और इस मामले में आगे जांच की जा रही है।गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने गत दिवस इस परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी कर इसे रद्द कर दिया था।

Exit mobile version