आरक्षण मामले में हरियाणा सरकार-जाट नेताओं में बातचीत आज

khattar

हरियाणा सरकार ने आज जाट नेताओं को उनकी आरक्षण की मांग पर वार्ता करने के लिए शुक्रवार शाम को आमंत्रित किया है। तब तक वे अपना आंदोलन फिर से शुरू नहीं करेंगे।अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, सरकार ने हमें कल चंडीगढ़ में वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, हमारे नेता सरकार के निमंत्रण के अनुसार आज दोपहर बाद हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा, तब तक हम अपना आंदोलन फिर से शुरू नहीं करेंगे। हरियाणा के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। अनेक जाट संगठनों ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि अगर मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज तक उनकी मांग पूरी नहीं की तो आरक्षण आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले पिछले महीने इस आंदोलन के चलते हुई हिंसा में 30 लोगों की जान जा चुकी है।

मलिक ने मांग की कि राज्य सरकार को जाटों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिहाज से विधानसभा के चालू सत्र में विधेयक लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति 19 और 20 मार्च को पूरे राज्य में बैठकें आयोजित करेगी और उसके बाद दिल्ली के नांगलोई में 21 मार्च को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की इकाइयों की बैठक में उनकी मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इससे पहले समिति के प्रतिनिधियों की प्रदेश स्तरीय बैठक मलिक की अध्यक्षता में हिसार जाट धर्मशाला में आयोजित की गयी थी। इस बीच संवेदनशील जिलों में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं क्योंकि जाट संगठनों द्वारा दी गयी 72 घंटे की समयसीमा आज समाप्त हो रही है। रोहतक रेंज के आईजी संजय कुमार ने आज कहा, हमें अर्धसैनिक बल मिल गये हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *