CM मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायतों को सराहा

manohar-lal-khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि खाप पंचायतें समाज की उपयोगी संस्थाएं हैं जो समाज सुधार के काम को आगे बढ़ाती हैं.उन्होंने साथ ही कहा कि एकाध गलती के कारण उन्हें पूरी तरह गलत नहीं ठहराया जा सकता है. खाप पंचायतों का अपना मजबूत आधार है और उन पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका गठन सरकार द्वारा नहीं किया गया है. ये खाप पंचायतें पिछले 800 सालों से हैं. इन पंचायतों को उन्हीं इलाकों के लोगों ने बनाया था. दहेज व्यवस्था के खिलाफ खड़े होने, बेटी बचाओ , बेटी पढाओ और लैंगिक अनुपात जैसे मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने समेत विभिन्न समाज सुधार के काम किये हैं.

उन्होंने कहा कि मैं बल्कि यह महसूस करता हूं कि ये समाज की उपयोगी संस्थाएं हैं. ऐसा नहीं है कि वे किसी गलत काम में शामिल रही हैं. खाप एक बडी पंचायत है. उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में संचालित खाप पंचायतें समय समय पर कथित रुप से ऑनर किलिंग और अजीबोगरीब फरमानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं जिनकी विभिन्न पक्षों द्वारा आलोचना भी की गयी है.

खाप पंचायतों को लेकर पैदा हुए विभिन्न विवादों के संबंध में खट्टर ने कहा एकाध घटना या गलती खाप पंचायत को पूरी तरह गलत नहीं बनाती. यहां तक कि इंसान और संस्थाएं भी गलती करती हैं. खाप पंचायतों की अपनी एक ताकत है. गौवध और गौमांस खाने के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने राज्य में गौवध पर प्रतिबंध लगा दिया है और हमें मुस्लिमों का भी समर्थन हासिल है. राज्य विधानसभा में विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया है.

पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गौ वध को प्रतिबंधित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. हमारे यहां कोई गौवध को सकारात्मक तरीके से नहीं लेता. अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बडी उपलब्धि भरोसा बहाली की है. लोग अब यह महसूस करते हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा. अब कोई कांड नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले शासनकाल में भ्रष्टाचार बहुत अधिक था। हमने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार किया है. भ्रष्टाचार को हम कतई बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. हमने कामकाज में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित की है. पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने संबंधी सरकार द्वारा पारित कानून पर उन्होंने कहा कि  इस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है. एक नया नेतृत्व आया है और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *