हार्दिक के करीबी ने लगाया लोगों को चूना

hardik-patel-thumb

हार्दिक पटेल के एक करीबी पर गुजरात के दो व्यवसायियों को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। इस बारे में दो थानों में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिनेश पटेल नाम के इस आरोपी को दिनेश बमभानिया के नाम से भी जाना जाता है। आरोप है कि दिनेश ने दोनों व्यवसायियों से उधार माल खरीदकर एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया। वीरपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर सीजी जोशी ने बताया कि भावनगर जिले के धासा शहर के व्यवसायी खोडा पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इसमें कहा गया है कि पटेल ने 2012 में उससे कॉटन के गांठ खरीदे थे जिसका बकाया 57 लाख रुपये का भुगतान उसने नहीं किया। जब खोडा ने बाकी पैसे की मांग की तो पटेल ने पैसा देने से साफ इन्कार कर दिया। पैसा मांगने पर दुव्र्यवहार भी किया।आरोपों की जांच की जा रही है और पुलिस संभवत: दिनेश से इस मामले में पूछताछ करेगी।इसी तरह की शिकायत दिनेश के खिलाफ अमरेली जिले के दामनगर थाने में पूनाभाई तालाविया ने भी दर्ज कराई है।

तालाविया भावनगर जिले के धासा स्थित मुरलीधर कॉटन गिनिंग मिल के मालिक हैं। उनके अनुसार दिनेश ने वर्ष 2012-13 में उनसे तीन करोड़ रुपये के कॉटन खरीदे और 1.10 करोड़ रुपये के दो चेक दिए। खाते में पर्याप्त पैसे नहीं होने की वजह से चेक बाउंस कर गए। बाद में दिनेश ने तालाविया को पैसे दिए लेकिन 52 लाख रुपये अब भी बाकी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तालाविया के व्यावसायिक साझेदार अशोक पटेल का कहना है कि दिनेश चेक बाउंस होने के बाद लापता हो गया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …