बिहार में जिला पुलिस बल एवं विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्रमिला पिछले 15-20 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर काम कर रही है।
मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी हार्डकोर नक्सली इन दिनों अपने ससुराल लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोरैया गांव में छिपकर रह रही है।
इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ जमालपुर एवं लड़ैयाटांड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्षों से फरार चल रही थी।
उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई पुलिस लगतार प्रयास कर रही थी। प्रमिला कुख्यात नक्सली नेता प्रवेश दा एवं अर्जुन कोड़ा दस्ते की सक्रिय सदस्य थी।उन्होंने बताया कि पिछले 15-20 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर काम कर रही थी।