Ab Bolega India!

वाराणसी में अदालत परिसर में बम मिलने से हाई अलर्ट

varanasi-court-bomb-759

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला अदालत परिसर के पास शनिवार को बम मिलने से वहां हड़कंप मच गया.वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि बम डिफ्यूज कर दिया गया है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से अदालत परिसर को लोगों को खाली करा लिया गया और गहन छानबीन की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर आज की अदालती कारवाई स्थगित कर दी गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बम पान की दूकान के पास मिला जिसे बम निरोधक दस्ते ने तत्काल डिफ्यूज कर दिया.श्री कुलहरि ने बताया कि वर्तमान हालत के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट, सारनाथ, असि घाट सहित शहर के तमाम महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यहां दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिस स्थान पर बम मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर सर्किट हाउस हैए जहां श्री सिंह के ठहरने का कार्यक्रम है.गौरतलब है कि इससे पहले भी बनारस की कचहरी में दो धमाके हो चुके हैं.

Exit mobile version