हाफिज सईद को वाघा बॉर्डर के पास देखा गया

hafij-saeed

जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद को वाघा सीमा के समीप पाकिस्तान के पंजाब वाले इलाके में देखा गया है। सईद आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने के लिए आया था। पीएमओ के हवाले से सोमवार को यह जानकारी सामने आई। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने पीएमओ को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में हाफिज सईद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक जमात-उद-दावा के सरगना सईद को वाघा सीमा के पास पाकिस्तान की सीमा में देखा गया है। सईद और उसके गुट ईद-उल-अजहा से पहले ज्यादा से ज्यादा फंड इकठ्ठा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा किसी खास मंशा से किया जा रहा है और जाहिर तौर पर इस धनराशि का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकियों की पौध को तैयार करने के लिए लगाया जा रहा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …