बीएसएफ का कहना है कि आतंकी हाफिज सईद बॉर्डर इलाकों में टेरर कैम्प्स का दौरा कर रहा है। वह आतंकियों को भारत पर हमले करने के लिए लगातार भड़का रहा है। बीएसएफ ने आरोप लगाया कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के इस अभियान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की भी मिली-भगत है।
बीएसएफ के आईजी (जम्मू सीमांत क्षेत्र) राकेश शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल हाफिज सईद को खुले आम घूमकर आतंकी समूहों को भारत के खिलाफ भड़काने की इजाजत दे रहे हैं।बीएसएफ महानिरीक्षक इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बॉर्डर के पार आतंकियों की मौजूदगी में बढ़ोतरी हुई है।
शर्मा ने कहा बॉर्डर पार से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, भड़काऊ बयान बढ़े हैं।दूसरी ओर, खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर इलाके में हमले करवाने के लिए आईएसआई 30 आतंकियों को पीओके में लाया है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शामिल हैं। ये आतंकी पेशावर से लाए गए हैं और इन्हें भारतीय सीमा के पास रखा गया है।