राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. नई गाइडलाइन आज से प्रभावी होगी. यहां आज से मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, ओपन सिनेमा हॉल, थियेटर को आज से खोलने की अनुमति दी गई है.
जिम और योग सेंटर को भी खोलने की मंजूरी दी गई है. शहर में मिनी बसों का आज से संचालन शुरू हो गया है हालांकि कल से मेट्रो सेवा की भी शुरूआत हो जाएगी. इसके अलावा सभी पर्यटन स्थल और स्टेडियम भी ओपन हो गए हैं.
आपको बता दें कि रेस्टोरेन्ट्स के जरिए होम डिलीवरी की सुविधा रात 10:00 बजे तक ही हो सकेगी.टेक अवे सुविधा की अनुमति सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. शहर में मिनी बसों का संचालन सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा.
किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. जिम-योग सेन्टर को कोविड प्रोटोकॉल पालन करते हुए सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जा सकेंगे.प्रदेश के स्मारक एवं संग्रहालयों में आज से भ्रमण कर सकेंगे.
पर्यटक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे. आमेर महल में 50% क्षमता के साथ हाथी की सवारी होगी. आमेर में लाइट एंड साउंड शो फिलहाल बंद रहेगा. शनिवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल सिनेमा हॉल्स/ थिएटर/ मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी.