भारत छोड़कर भाग निकला सऊदी राजनयिक

saudi-arebia

नेपाली महिलाओं से कथित बलात्कार के आरोपी सऊदी राजनयिक बुधवार रात को भारत छोड़कर भाग गया। विदेश मंत्रालय ने सऊदी राजनयिक के भारत छोड़ने की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि दो नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोपी प्रथम सचिव माजिद हसन अशूर ने भारत छोड़ दिया है। विदेश मंत्रालय ने दोनों महिलाओं को बंधन बनाने और उनके साथ बलात्कार के मामले में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए राजनयिक से पूछताछ की मंजूरी देने के लिए सऊदी दूतावास पर दबाव डाला था जिसके बाद सउदी अरब ने राजनयिक को वापस बुलाने का फैसला किया।

गौरतलब है कि सऊदी राजनयिक के गुड़गांव घर से पिछले दिनों पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं को छुड़ाया था। राजनयिक अशूर पर इन दो महिलाओं के साथ कथित बलात्कार करने और बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा था। पुलिस शिकायत में कहा गया था कि  माजिद, उसके दोस्त और मेहमानों ने कथित तौर पर दो नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार किया।पुलिस शिकायत में माजिद की पत्नी और बेटी पर पीड़ित नेपाली महिलाओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …