बिहार में बाढ़ से अब तक 253 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से 18 जिलों में करीब 1.27 करोड़ लोग प्रभावित हैं. प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, लेकिन लोग मदद मिलने में देरी के आरोप लगा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

अब तक 7,21,704 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1358 राहत शिविरों में 4,21,824 लोग शरण लिए हुए हैं.अररिया में 57 लोग, सीतामढ़ी में 31, पश्चिमी चंपारण में 29, कटिहार में 23, पूर्वी चंपारण में 19, मधुबनी, सुपौल एवं मधेपुरा में 13-13, किशनगंज में 11, दरभंगा में 10, पूर्णिया में 9, गोपालगंज में 8, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सहरसा में 4-4, खगड़िया में 3 और सारण में 2 लोगों की मौत हुई है.

एनडीआरएफ की 28टीम 1152 जवानों एवं 118 नौकाओं के साथ, एसडीआरएफ की 16 टीम 446 जवानों एवं 92 नौकाओं के साथ तथा सेना की 7 कॉलम 630 जवानों और 70 नौकाओं के साथ बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं.बाढ़ राहत शिविर के अतिरिक्त वैसे प्रभावित व्यक्ति जो राहत शिविरों में नहीं रह रहे हैं, उनके लिए सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं. कुल 2569 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित वैसी आबादी जो पूरी तरह से पानी से घिरी है तथा उन्हें निकाला नहीं जा सका है, वहां हेलीकॉप्टर के जरिये खाने-पीने के सामान गिराए जा रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली, बंजरिया, चिरैया, मधुबन एवं पिपराही, सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर जिला के औराई, कटरा, मुसहरी एवं मुरौल, शिवहर जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा पटना जिला के फतुहा, पुनपुन एवं मसौढ़ी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी कम हुआ है और उन वैसे इलाकों में बाढ़ से प्रभावित परिवार अपने-अपने घरों में भी लौट रहे हैं.बिहार के 18 जिलों के बाढ़ प्रभावित होने के कारण पूर्व-मध्य रेल और पूर्वी सीमांत जोन में रविवार को भी रेल सेवाएं बाधित रहीं.पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 20 अगस्त 2017 को रद्द की गई ट्रेनों में 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस एवं 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

21 अगस्त को जो ट्रेनें रद्द रहेंगी, उनमें 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12435 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एवं 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *