अहमदाबाद में व्यापारी ने पत्नी-बेटी की हत्या कर की खुदकुशी

अहमदाबाद में व्यापारी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि कुणाल त्रिवेदी (50) नाम के इस शख्स ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें कुणाल ने कत्ल और खुदकुशी की वजह काली ताकतों को बताया। 

पुलिस अफसर ने बताया- कुणाल ने अपनी मां जयश्री बेन (75) को भी जहर दिया था। वह बेहोशी की हालत में मिली थीं। उनकी हालत नाजुक है। पत्नी कविता (45) और बेटी शिरीन (16) के शव बेडरूम में मिले। कुणाल का शव छत से लटक रहा था।

सुसाइड नोट में कुणाल ने लिखा- मैं कभी अपनी मर्जी से शराब नहीं पीता। काली ताकतेें मुझे ऐसा करने पर मजबूर करती हैं। मैंने अपने देवता के पास भी शरण मांगी, लेकिन उन्होंने भी मदद नहीं की।कुणाल ने नोट में लिखा- मां मैंने तुमसे कई बार कहा कि कोई काली ताकत है, जिससे मैं परेशान हूं। 

तुम मेरी बात पहले मान लेतीं, तो आज यह हालत न होती। मेरी डिक्शनरी में आत्महत्या शब्द है ही नहीं। मैंने कभी शौक से शराब नहीं पी। मेरी कमजोरी का काली शक्तियों ने भरपूर उपयोग किया। मैंने धंधे में एमपी वाले को 14 लाख 55 हजार रुपए दिए हैं। मैं कर्जदार नहीं हूं।

मैंने धंधे में माल के लिए 6 लाख रुपए दिए हैं। कोई भी तुम लोगों से हजार रुपए भी नहीं मांग सकता। मैं कई बार गिरा और खड़ा हुआ, पर कभी हारा नहीं। अब परेशानियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं।आखिर में कुणाल ने लिखा- जिज्ञेश भाई, अब यह आपकी जवाबदारी है, शेर अलविदा कह रहा है।

जिज्ञेश कुमार, तुषार भाई आप सबने कुणाल की यह स्थिति देखी है। परंतु कोई कुछ नहीं कर पाया। मां की तरह पत्नी कविता जितना कर सकती थी, उतना किया भी, उसे विश्वास था कि कुलदेवी आकर उसे बचा लेगी, पर काली शक्ति इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *