अरुण जेटली ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद की 16 जनवरी की अगली बैठक में दो विवादास्पद मुद्दों एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और दोहरे नियंत्रण के मुद्दे का समाधान हो जाने की उम्मीद है.
जेटली ने यहां जीएसटी परिषद की दो दिन तक चली बैठक की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हमें पता है यह कठिन है, हम समय के खिलाफ चल रहे हैं. दोहरे नियंत्रण का मुद्दा एक जटिल मामला है.
हमने इस पर विचार के लिए 16 जनवरी को मिलने का फैसला किया ताकि इसका हल निकाला जा सके.उन्होंने कहा हम मसौदा कानून में अवरोधों पर विचार विमर्श करेंगे. इनमें मुख्यत: दो मुद्दों पर मतभेद है. पहला शब्द इलाके की परिभाषा से संबंधित है (आईजीएसटी) और दूसरा दोहरे नियंत्रण का मामला है.