रीट एग्जाम के दौरान अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार ने किया निलंबित

रीट एग्जाम के दौरान अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर राज्य सरकार ने एक बड़ा मैसेज दे दिया है. यदि कोई भी कर्मचारी और अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होता है या गैर कानूनी और अनुचित कार्य करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सीधे बर्खास्त किया जाएगा.

राज्य सरकार ने संभवत इतिहास में पहली बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिक्षकों को निलंबन की कार्रवाई की है.राज्य सरकार ने रीट परीक्षा -2021 में अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों में सम्मिलित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा (आरएएस), सवाई माधोपुर वृत्त शहर वृत्ताधिकारी नारायण तिवारी (आरपीएस) और सवाई माधोपुर (एसआईयूसीएडब्लू) उपअधीक्षक राजूलाल मीणा को विभागीय जांच कार्यवाही का प्रकरण लम्बित रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

इन प्रकरणों की जांच के उपरांत दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को राज्य सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजकीय कार्य में अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों के कारण प्रशासनिक,पुलिस और शिक्षकों को इतनी संख्या में निलंबित किया गया है.माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि रीट परीक्षा-2021 के दौरान गैर कानूनी व अनुचित कार्य करने पर 13 शिक्षकों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

उन्होंने बताया कि राउमावि, बगसीन, सिरोही के कनिष्ठ सहायक मनोहर, आरजे माधाणी राउमावि, पूरण, जसवंतपुरा जिला जालौर में कार्यरत इतिहास व्याख्याता मनोहर लाल, राउमावि, हालीवाव, चित्तलवाना, जिला जालौर के अध्यापक लेवल-2, सुरेश कुमार विश्नोई, जालौर के ही राबाउप्रावि. कालेटी, भीनमाल के अध्यापक लेवल-1, प्रकाश चौधरी, बाड़मेर जिले के राप्रावि, रामदेरिया-द्वितीय, लपून्दड़ा, गिडा के अध्यापक लेवल-1, रमेश कुमार और नागौर जिले के राउप्रावि.

राइकों की ढ़ाणी ढ़ीगसरा, खीवसर के अध्यापक रामनिवास बसवाना तथा राउप्रावि. ढ़ीगसरा-2 के अध्यापक श्रवण राम को निलंबित किया गया है. डूंगरपुर जिले के राउप्रावि कदवाल के अध्यापक लेवल-2, भंवरलाल कड़वासरा तथा डूंगरपुर के ही राउप्रावि जादेला, गलियाकोट के शारीरिक शिक्षक हरीचन्द पाटीदार, राजसमंद के राउप्रावि सेली के अध्यापक मांगीलाल दर्जी तथा राजसमंद के ही राप्रावि जोधा की ढ़ाणी, हाडेतर, सांचोर के अध्यापक श्री श्रवण कुमार, भरतपुर के राबाउप्रावि.

गोलपुरा डेहरा, कुम्हेर के अध्यापक लक्ष्मण सिंह तथा बूंदी जिले के राउप्रावि मारूखेड़ा पमाणा, झाब, जालौर के अध्यापक श्रवण कुमार को निलंबित किया गया है।रीट परीक्षा-2021 के दौरान गैर कानूनी और अनुचित कार्य करने पर सवाई माधोपुर के हैड कानि. 331 यदुवीर सिंह, सवाई माधोपुर के ही कानि. 88 देवेन्द्र सिंह और सिरोही के पुलिस थाना कालन्द्री, कानि. 44 शैतानाराम को निलंबित किया गया है.

इसके साथ ही एक RAS नरेंद्र मीना को निलंबित किया गया. वहीं RPS राजूलाल मीना, नरेद्र तिवाड़ी को निलंबित किया गया.इनके अलावा 1 जिला शिक्षा अधिकारी को भी रीट परीक्षा में दोषी पाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया. राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी निलंबन की कार्रवाई की गई है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *