Ab Bolega India!

विश्व बैंक ने मनरेगा को सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्यक्रम माना

mgnrega

विश्व बैंक ने भारत के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्य्रकम (मनरेगा) को दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम आंका गया है। यह कार्य्रकम देश की लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा दायरा उपलब्ध कराता है। इसके अनुसार भारत मध्य आय वाले उन पांच देशों में शामिल है जो कि दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कार्य्रकम चला रहे हैं।

इसके अनुसार,’ दुनिया के सभी पांच सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा दायरा कार्य्रकम मध्य आय वर्ग वाले देशों :चीन, भारत, दक्षिण अ्रफीका व इथोपिया: में चल रहे हैं जो कि 52.6 करोड़ लोगों तक पहुंचते हैं।’ इसके अनुसार लोक निर्माण कार्य्रकम के लिए शीर्ष सम्मान मनेरगा को जाता है जो कि देश की जनसंख्या के 15 प्रतिशत हिस्से या 18.2 करोड़ लोगों को लाभान्वित करता है।

Exit mobile version