उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल को तोहफा दिया है। नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास और एक बंद पड़ी उर्वरक फैक्ट्री के पुनरद्धार कार्य की शुरुआत करने के अलावा एक रैली को संबोधित भी करेंगे। पीएम के गोरखपुर दौरे के मद्देनजर गोरखपुर-बस्ती मण्डल क्षेत्र में पड़ने वाली भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
वहीं, मोदी की गोरखपुर रैली को सफल बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई जोर-शोर से जुटी है। इसके अलावा, पीएम मोदी गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गोरखपुर में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। हालांकि, कार्यक्रम से पहले वहां आज तेज बारिश हो रही है।
मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को नजर आ रहा है। पीएम के दौरे को लेकर शहर होर्डिंग और बैनर से पटे हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिलान्यास समारोह के बाद प्रधानमंत्री फर्टिलाइजर मैदान गोरखपुर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
पीएम के साथ केन्द्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सांसद महंत योगी आदित्यनाथ भी रैली को सम्बोधित करेंगें जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि मोदी का दौरा ऐतिहासिक होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एम्स और खाद कारखाना एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोरखपुर में मोदी ने जनता से एम्स की स्थापना और खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने का वायदा किया था।गौर हो कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को बीते दिनों अपनी मंजूरी दी थी। इस कदम का उद्देश्य राज्य के लोगों को सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और डॉक्टरों का बड़ा पूल तैयार करना है।