जहरीली शराब पीने से बिहार में अब तक 15 लोगों की मौत

Nitish_LALU_Bihar_PTI

बिहार में संदिग्ध परिस्थिति में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है जबकि अभी भी कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना की वजह जहरीली शराब पीना बताई जा रही है। गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। अभी भी चार लोगों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात शवों के पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आई जिसमें किसी के भी शरीर से शराब की मात्रा नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने शराब पीने की बात कही है।इस आधार पर ही मृतकों का विसरा एकत्र किया गया है और फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। कुमार ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर ही कई जगहों पर छापेमारी की गई है और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें मृतक के घर जाकर उनके परिजनों का बयान दर्ज कर रही हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि जान गंवाने वालों ने मंगलवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ के खजूरबानी इलाके की एक अवैध शराब भट्ठी से शराब पी थी और दोपहर के बाद सभी की हालत बिगडऩे लगी थी। गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल महीने से सभी प्रकार के शराबा की बिक्री और सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि गोपालगंज 5 लोगों की मौत का कारण जहरीली शराब हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सच होगा सबके सामने आएगा। सरकार किसी भी चीज को छिपाने नहीं जा रही। मुख्यमंत्री ने पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि संभव है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने नहीं आया हो। बिसरा रिपोर्ट से सच सामने आएगा। पूरी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। घटना में जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे मामले को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक देख रहे हैं। ऐसे में पर्दा डालने और मामले को दबाने जैसी बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब नहीं भी पाई जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति एक दिन पहले शराब पीए और उल्टी कर दे तो यह पोस्टमार्टम में पता नहीं चलेगा कि मौत जहरीली शराब से हुई है। सरकार हर तकनीकी पहलू पर नजर रखे हुए है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *